ऑनलाइन ग्रामीण मोबाइल पत्रकारिता कोर्स

Current Status

Not Enrolled

Price

Closed

Get Started

This course is currently closed

कोर्स के बारे में

इस ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से हम छात्राओं को ग्रामीण डिजिटल पत्रकारिता को एक नारीवादी नज़रिये से दिखाना चाहते हैं – यानी औरतों और हाशिये पर रहने वालों के नज़रिये से। इसलिए इस कोर्स में हम छात्राओं को केवल न्यूज़, रिपोर्टिंग और पत्रकारिता के बारे में ही नहीं बताएँगे, बल्कि उन्हें जेंडर और कास्ट जैसे मुद्दों के बारे में सोचने और मीडिया पर इनका क्या असर होता है, वह भी समझने में मदद करेंगे। यह कोर्स छात्राओँ को आसानी से पाए जाने वाले साधनों, जैसे की स्मार्ट फ़ोन, का इस्तेमाल करके ज़िम्मेदार लोकल न्यूज़ रिकॉर्ड करना और बनाना सिखाएगा।

सब से पहले, यह जानना ज़रूरी है कि इस कोर्स में कुछ भी किसी निश्चित समय पर लाइव नहीं होगा। आप जब चाहें तब कोर्स में लॉगिन करके, अपने समय और सहूलियत के हिसाब से अभ्यास कर सकते हैं। बस आपको अपने दिमाग में २१ दिन का लक्ष्य रखना होगा।

कोर्स की शिक्षण वाली वीडियो के इलावा हम आपके देखने और पढ़ने के लिए कई और वीडियो, आर्टिकल, इत्यादि भी इसमें डाल रहें हैं। चैप्टर और वीडियो को क्रम में देखें, क्योंकि कई जगह यह एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और पहले की वीडियो का इस्तेमाल आगे हुआ है।

Course Content

अंतिम प्रोजेक्ट 3 Chapters